डूंगरपुर। आज दिनांक 12.10.2021 को जिले के पंचायत समिति सीमलवाड़ा के ग्राम पंचायत साकरसी में प्रशासन गांवो के संग अभियान 2021 को लेकर केम्प आयोजित किया गया जिसमें माननीय विधायक राजकुमार रोत द्वारा आवासीय भूमि पट्टे व फसलों के दवाई छिड़काउ पम्पों का वितरण किया गया। विधायक महोदय द्वारा सभी प्रकार की समस्याओं के सुनवाई हेतु सभी जगह केम्प लगाने की बात रखी।
उक्त केम्प में पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, पूर्व प्रधान निमिषा भगोरा, जिला परिषद सदस्य विणा कटारा, पंचायत समिति सदस्य ईश्वर भाई रोत व राकेश जी नानोडा एवं समस्त सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच आदि मौजूद रहे।