About

मैं राजकुमार रोत, विधायक विधानसभा क्षेत्र चौरासी जिला डूंगरपुर। मेरा जन्म 26 जून 1992 को भीलप्रदेश डूंगरपुर जिले के सबसे बड़ी पाल लेम्बरवाड़ा की उप पाल सांसरपुर के फला खरवेंडा में हुआ। मेरी माता का नाम श्रीमती पार्वती देवी एवं पिता स्व. श्री शंकरलाल रोत है। दिसम्बर 1991 में अर्थात् मेरे जन्म से 6 माह पूर्व ही मेरे पिताजी की मृत्यु हो चुकी थी। मेरे जन्म के बाद सुराता धाम के गादीपती श्री कान्तिगिरी महाराज ने मेरा नामकरण किया।